Sadhu Sant Seva Foundation के माध्यम से संतों की सेवा में छोटा-सा योगदान देकर मन को गहरा सुकून मिला। यह संस्था सचमुच ज़मीन पर काम कर रही है — न दिखावा, न प्रचार, बस निःस्वार्थ सेवा।”
जिस तरह से ये संतों के भोजन, निवास और ज़रूरतों की देखभाल करते हैं, वह देखकर श्रद्धा और विश्वास और भी गहरा हो गया।
ऐसे सेवा कार्यों में सहभागी बनना ही असली पुण्य है।
🙏 ईश्वर इनकी सेवा को और विस्तार दे, और हम सब को इससे जुड़ने का सौभाग्य बार-बार मिलता रहे।