भोजन प्रसाद
“संतों की थाली भरना, प्रभु की कृपा पाने का सरल मार्ग है।”
हमारा संकल्प है — उन साधु-संतों के लिए भोजन की व्यवस्था करना,
जो अपना जीवन ईश्वर भक्ति, साधना और समाज कल्याण में लगा चुके हैं,
परंतु भोजन जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए भी आश्रित हैं।
हर थाली में जाता एक ग्रास,
आपके हाथों से नहीं, सीधे पुण्य खाते में लिखा जाता है।
डोनेट करें — आटे-दाल से लेकर पूरी थाली तक,
आपकी श्रद्धा ही सबसे बड़ी थाली है।
🙏 संत भोजन सेवा = साक्षात प्रभु सेवा।