जरूरत मन्दो की सेवा
“धर्म केवल पूजा नहीं, सेवा भी है।”
हम धर्म की यात्रा को सेवा की राह में बदल रहे हैं — रेलवे स्टेशनों, तीर्थ स्थानों और रास्तों में जरूरतमंदों को भोजन, दवा और मानवीय सहारा देकर। ये सेवा किसी एक के लिए नहीं, बल्कि उस हर चेहरे के लिए है जो मदद की आस लगाए बैठा है।
आपका दिया एक छोटा-सा योगदान, किसी की भूख मिटा सकता है, किसी माँ की दवा बन सकता है, किसी बच्चे की मुस्कान लौट सकता है।
डोनेट करें — जितना मन कहे, जब मन कहे।
क्योंकि सच्चा धर्म वही है, जो जीव की सेवा करे।
🙏 एक रोटी भी दान में हो, तो भगवान वहीं बसते हैं।