सन्तो की सेवा
“संत सेवा — परम पुण्य का मार्ग।”
संतों का जीवन तप, त्याग और धर्म के लिए समर्पित होता है। हम इस पवित्र संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं कि ऐसे संतों की सेवा हो, जो समाज और आत्मा दोनों को दिशा दे रहे हैं — उन्हें भोजन, निवास, चिकित्सा और आवश्यक सुविधाएं मिलें।
यह सेवा केवल सहायता नहीं, एक श्रद्धा है।
आपका छोटा-सा सहयोग, किसी संत के तप को सहारा दे सकता है।
डोनेट करें — जब मन कहे, जितना मन कहे।
क्योंकि संत सेवा का फल अनंत होता है।
🙏 जहाँ संत प्रसन्न होते हैं, वहाँ स्वयं प्रभु निवास करते हैं।