सन्त राशन सेवा
“संतों की थाली भरे, तभी सच्चा पुण्य मिले।”
हम तपस्वी संतों की सेवा के लिए राशन सेवा का संकल्प लेकर चल रहे हैं — उन संतों के लिए जो अपना जीवन प्रभु भक्ति, साधना और समाज के कल्याण में लगा चुके हैं, लेकिन भौतिक ज़रूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर हैं।
हमारा प्रयास है कि कोई संत भूखा न सोए।
चावल, आटा, दाल, मसाले, तेल — ये हमारे लिए सामान्य चीज़ें हो सकती हैं,
पर किसी संत के लिए यही तप की थाली बनती है।
डोनेट करें — अन्न का एक दाना भी, जब संत के पेट में जाता है,
तो उसका फल अनंत हो जाता है।
🙏 संत की सेवा, स्वयं भगवान की सेवा है।